संकेत बावनकुले मामले पर ठाकरे ने की निष्पक्ष जांच की मांग

10 Sep 2024 16:21:03
 
Sanket-Bawankule-case
 
नागपुर:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले के बेटे संकेत बावनकुले (Sanket Bawankule) की गाड़ी से हुई दुर्घटना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। शिवसेना उद्धव ठाकरे लगातार इसको लेकर बावनकुले सहित राज्य सरकार पर हमलावर है। राज्यसभा सांसद संजय राउत और सुषमा अंधारे दावा कर रहे हैं कि, जो गाड़ी है वह संकेत बावनकुले ही चला रहे थे।
 
वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल से अलग रुख अपनाया है। नागपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा कि, "गाड़ी में संकेत मौजूदा जरूर था, लेकिन वह गाड़ी नहीं चला रहा था। उन्होंने कहा कि, दुर्घटना के बाद से मैं इस मामले को देख रहा हूं और लगातार पुलिस के संपर्क में बना हुआ हूं।" इसी के साथ ठाकरे ने यह भी कहा कि, हर विषय पर राजनीति करने के लिए नहीं होता।
Powered By Sangraha 9.0