TVF की 'कैंटीन ऑनर्स' 13 सितंबर को होगी रिलीज़! ट्रेलर हुआ ऑउट

    10-Sep-2024
Total Views |

TVFs Canteen Honors to release on September 13
(Image Source : Agency)
 
मुंबई :
TVF (द वायरल फीवर) ने अपने रिलेटेबल और एंगेज करने वाले कंटेंट से एक अलग पहचान बना ली है। उनके शो अक्सर ऐसे टॉपिक्स को कवर करते हैं जो दर्शकों से गहराई से कनेक्ट हो जाते हैं। बता दें कि, अब TVF की ओर से "कैंटीन ऑनर्स" नाम की एक नई सीरीज़ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। यह सीरीज कॉलेज कैंटीन की मस्ती और पुरानी यादों को समेटे हुए है।
 
"कैंटीन ऑनर्स" का ट्रेलर शेयर करते हुए, TVF के 'द टाइमलाइनर्स' ने एक मज़ेदार और रीलेटेबल वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है: यह कैंटीन गैंग है जो हम सभी के पास है-ये दोस्त हमेशा आपके लिए मौजूद रहते हैं, तब भी जब वे आपको परेशान कर रहे हों! 13 सितंबर 2024 को टाइमलाइनर्स और टू यम द्वारा प्रस्तुत 'कैंटीन ऑनर्स' के एपिसोड 01 को देखने के लिए बने रहें।
 
 
TVF ने हर बार दिखाया है कि वे सच में अपने दर्शकों को समझते हैं। यह साफ है कि कोई भी दूसरा कंटेंट क्रिएटर दर्शकों को उतना नहीं समझता जितना की वे समझते हैं।
 
इस साल, TVF ने सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4 और अरेंज्ड कपल जैसे शो के साथ अपना लोहा मनवाया है और साथ ही एक बड़ी ताकत बनकर सामने आया है।