(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
एटीएम (ATM) में पट्टी फंसाकर रुपए उड़ाने वाले इलाहाबाद के युवक को हुडकेश्वर पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी मो. इश्तियाक मो. यासीन (23) मोहनिया, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश है. इश्तियाक अलग-अलग शहर में घूमकर एटीएम से रुपए उड़ाता है. वह 7 सितंबर की सुबह परिवर्तन चौक के एक्सिस बैंक के एटीएम में पट्टी फंसा कर रुपए निकालने के लिए पहुंचा.
इसका पता चलने पर बैंक का सर्विलांस कंट्रोल रूम हरकत में आ गया. हुडकेश्वर पुलिस आरोपी की खोजबीन करने लगी. इश्तियाक संदिग्ध अवस्था में दिखा. तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक की 21 पट्टी मिली. उनकी मदद से वह एटीएम से रुपए उड़ाता था.