इटारसी पुलिया पर भारी वाहन प्रतिबंधित हों

10 Sep 2024 14:55:29
 
Itarsi bridge
 
नागपुर।
नागपुर शहर पुलिस शांतता कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी दयाल जशनानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल एवं यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त राजीव सातव से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने ज्ञापन में मांग की कि जरीपटका क्षेत्र में कई स्कूल-कॉलेज एवं विभिन्न अस्पताल होने के कारण छात्र-छात्राओं सहित मरीजों की निरंतर आवाजाही होती रहती है। प्रमुख व्यापारिक केन्द्र होने से दिन भर ग्राहकों की भीड़ भी बनी रहती है। पश्चिम नागपुर से उत्तर नागपुर की ओर इटारसी पुलिया से इस इलाके में आने वाले ट्रकों के कारण बड़ी दुर्घटना एवं अनहोनी होने की सदैव बच्चों पर तलवार लटकी रहती है एवं जान का खतरा भी बना रहता है। कई बार तो एम्बुलेंस तक को अस्पताल पहुंचने का ट्रैकों आने जाने के कारण रास्ता भी नहीं मिल पाता है। दयाल जशनानी तथा उनके शिष्टमंडल ने विनम्र अनुरोध किया कि इटारसी पुलिया से गुजरने वाले ट्रकों का आवागमन बंद करना आज की स्थिति में अति आवश्यक हो गया है।
 
तद्हेतु लोहे के छोटे छोटे खंभे इटारसी पुलिया पर यथाशीघ्र लगवाएं ताकि संभावित कोई भी बड़ी घटना, दुर्घटना एवं अनहोनी से बच्चों को बचाया जा सके। डॉ. सिंगल व सातव ने आश्वस्त किया कि जनता के हित में तुरंत ही अवश्य काम किया जाएगा। शिष्टमंडल में गन्नी आलबानी, नंद सहजबानी, गोविंद गोधनी, हरीश भोजवानी, जयराम चावला, अमित गोविंद बजाज, इंद्रकुमार केवलरामानी, चंद्रकांत भागचंदानी, बलदेव छतवानी, राजकुमार बत्रा, मनु सहजरामानी, मीयल बात्रा, मोहन केवलरामानी, वीरभान तुलसवानी, मनोहर बत्रा, धर्मेश केवलरामानी, नरेश गुरबानी, बबला सचदेव, अजय फुलवाघवानी, दीवान बत्रा, हीरा जशनानी, महेश चावला, रमेश केवलरामानी, वासु जशनानी, अनिल बत्रा, हरिचंद तुलसवानी, सुरेश जशनानी आदि उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0