- न्याय नहीं मिला तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने साहनी तैयार
(Image Source : Internet)
नागपुर।
रिश्वतखोरी के चक्कर में पुलिस के जाल में फंसे वरिष्ठ पत्रकार सुनील हजारी (Sunil Hazari) की परेशानियां लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। आरटीओ दलाल बलराज साहनी ने हजारी के खिलाफ पुलिस आयुक्त के पास 3 लाख रुपये वसूलने तथा एक लाख और मांगे जाने की शिकायत की थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी इस शिकायत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से अब साहनी ने एक बार फिर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल के पास नए सिरे से शिकायत की है।
शिकायत को लेकर कार्रवाई नहीं होने पर साहनी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी दिखाई है। उल्लेखनीय है कि मेकोसाबाग निवासी बलराज साहनी ने सुनील हजारी के खिलाफ 3 लाख रुपये की खंडणी वसूलने की शिकायत की थी। बताते हैं कि इमामबाड़ा पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने में टालमटोल कर रही है। इससे आहत होकर साहनी ने एक बार फिर उसी मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। इसके बाद भी अगर हजारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो साहनी ने न्यायालय के जरिये १५६/३ के तहत मामला दर्ज कराने की मानसिकता दर्शाई है।