सीबीआई मुझे कभी भी कर सकती है गिरफ्तार: देशमुख

10 Sep 2024 16:41:15
 
Anil Deshmukh
 
नागपुर:
जलगांव मामले को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को लेकर अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बड़ा दावा किया है। देशमुख ने कहा कि, सीबीआई कभी भी मेरे घर में रेड मार कर मुझे गिरफ्तार कर सकती है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि, वह हर करवाई के लिए तैयार हैं। मंगलवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
 
राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और वर्तमान गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। देशमुख लगातार फडणवीस पर हमलावर है। और झूठे आरोपों में फंसने का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को एक बार देशमुख ने फिर फडणवीस पर हमला बोलते हुए जलगांव मामले में गिरफ्तार करने का दावा किया।
 
एनसीपी नेता ने कहा कि, "चार साल पुराने एक मामले को निकालकर मेरे खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। भाजपा नेता गिरीश महाजन को लेकर कोई मामला सामने आया था। मेरे ऊपर आरोप है कि, मैंने पुलिस पर दवाब बनाया की वह महाजन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें।" देशमुख ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, "मुझे जानकारी मिली है की सीबीआई जल्द ही मेरे यहाँ रेड कर सकती है या मुझे गिरफ्तार कर सकती है।"
 
फडणवीस पर हमला बोलते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि, "देवेंद्र फडणवीस ने अपने आकाओं यानी सीबीआई, ईडी की मदद से राज्य की राजनीति को बेहद निचले स्तर पर कर दिया है।" उन्होंने आगे कहा कि, "फडणवीस को जीस तरह की कार्रवाई करनी हैं करें मैं कार्रवाई के किये पूरी तरह तैयार हूँ।"
Powered By Sangraha 9.0