आज से 11वीं का विशेष प्रवेश राउंड

09 Aug 2024 15:32:47
 
Special admission round
 (Image Source : Internet)
नागपुर |
11वीं की ऑनलाइन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के तहत मनपा क्षेत्र में अब तक कुल तीन नियमित राउंड और एक विशेष राउंड पूरा हो चुका है. यह प्रवेश प्रक्रिया नागपुर संभाग के 196 कॉलेजों की 54 हजार 350 सीटों के लिए लागू की जा रही है.
 
इन चार राउंड में कुल 28 हजार 809 छात्रों ने प्रवेश सुरक्षित किया. हालांकि, अभी भी 25 हजार 541 सीटें खाली हैं. जिसके लिए दूसरा स्पेशल राउंड शुक्रवार 9 अगस्त से शुरु हो रहा है
Powered By Sangraha 9.0