'हल्दीराम' की फैक्टरी में युवक की मौत

30 Aug 2024 16:33:45
- परिजनों व कामगारों ने किया हंगामा

Haldiram factory 
नागपुर।
कामठी तहसील के गुमथला स्थित हल्दीराम फूड कंपनी (Haldiram Food Company) में कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक युवा कामगार की मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी के कामगारों और मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लापरवाही के लिए हल्दीराम प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
 
जानकारी के अनुसार गुमथला तह. कामठी के हल्दीराम फूड कंपनी के हरिओमकार यूनिट में बॉयलर सेक्शन में काम करने वाला गुमथला निवासी कामगार नितिन शेषराव भोयर (26) बॉयलर सेक्शन के बंकर क्र. 1 में कन्वेयर बेल्ट के रोलर में फंस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य कामगारों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही मौदा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
 
कामगारों की मदद से पुलिस ने बॉयलर के बंकर के कन्वेयर बेल्ट के रोलर में फंसे नितिन को बाहर निकाला। मृतक के परिजन व कामगारों में रोष के चलते कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी। मुआवजे की मांग कर रहे कामगारों को कंपनी प्रबंधन ने हरजाना देने का आश्वासन देने के बाद माहौल शांत हुआ। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर मेडिकल में भेजा गया। पुलिस ने धारा १९४ के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।
Powered By Sangraha 9.0