तड़ीपार चिलचिल्या गिरफ्तार

30 Aug 2024 20:38:51
 
arrested
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
नंदनवन पुलिस ने तड़ीपार गुंडे पंकज उर्फ चिलचिल्या शिंदे को बस्ती में पकड़ा है. चिलचिल्या पेशेवर अपराधी है. उसे 3 अप्रैल को एक साल के लिए जिले से तड़ीपार किया गया था. बुधवार की रात बस्ती में घूम रहा था. इसका पता चलने पर पुलिस ने दबिस देकर उसे हिरासत में लिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0