सौम्या स्मार्ट सिटी की नई सीईओ, महामुनि को जि.प की कमान

30 Aug 2024 20:06:16
 
Saumya-Sharma-Chandak
 
नागपुरः
गुरुवार को किए गए आईएएस अधिकारियों के तबादलों में नागपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा-चांडक (Saumya Sharma Chandak) का तबादला भी शामिल है. उन्हें नागपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. पृथ्वीराज बी.पी. के तबादले के बाद पिछले तीन महीने से स्मार्ट सिटी के सीईओ का पद खाली पड़ा था.
 
सौम्या शर्मा के स्थान पर नंदुरबार के उपविभागीय अधिकारी विनायक महामुनि को जिला परिषद का सीईओ नियुक्त किया गया है. वह जल्द ही पदभार संभालेंगे ऐसी जानकारी है. उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ने सरकार से तबादले की मांग की थी. गुरुवार को हुए आईएएस अधिकारियों के तबादलों में शर्मा भी शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0