फर्जी दस्तावेज पर प्लॉट की बिक्री

30 Aug 2024 20:16:10
 
Sale of plot on fake documents
 
नागपुर :
फर्जी दस्तावेज (Fake documents) बनाकर दूसरे के प्लाट की बिक्री करनेवाले आरोपियों के खिलाफ गिट्टीखदान पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी पुरुषोत्तम भैयाजी तुपट, बजरंग पार्क, कामठी, प्रवीण मोरेश्वर सहारे, झिंगाबाई टाकली तथा प्रणय धीरज घाटोले, गिट्टीखदान है. सोमलवाड़ा निवासी विजय सरोदे का दाभा में प्लाट था. आरोपियों ने 1993 से जनवरी 2023 के दौरान सरोदे के प्लाट के फर्जी दस्तावेज तथा रजीस्ट्री बनाई.
 
इसके माध्यम से यह प्लाट 33 लाख रुपए में लक्ष्मण लांजेवार और कल्पना लांजेवार को बेच दिया. इसका पता चलने पर सरोदे ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
Powered By Sangraha 9.0