(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
अपने मजे के लिए यात्रियों का मोबाइल चुराने वाले आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को अलग-अलग प्रकरण में रेलवे पुलिस की टीम ने धरदबोचा. उनके पास से 14 मोबाइल और दो लैपटॉप जब्त किए गए हैं. आरोपियों में चक्रपाणी नगर निवासी अनिकेत सव्वाशेरे (29) और रीवा, मध्य प्रदेश निवासी हरीलाल कनोजिया (35) शामिल है. आरोपी अनिकेत मजे के लिए यात्रियों के मोबाइल चुराता था. 21 अगस्त को नागपुर स्टेशन पर एक यात्री का उसने मोबाइल चुराया था. यात्री द्वारा रेलवे पुलिस को इसकी सूचना देने पर रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसमें अनिकेत नजर आया.
पुलिस ने उसे जाल बिछाकर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने मोबाइल चुराने की बात कबूल की. उसकी बैग से एक लैपटॉप व मोबाइल मिले. वहीं, प्लेटफार्म 3 पर आरोपी हरीलाल ने रेल यात्री का मोबाइल चुराया था. शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के जरिए रेलवे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उससे भी लैपटॉप व मोबाइल जब्त हुए. इन दोनों आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप और 14 मोबाइल जब्त किए गए. इनकी कीमत लगभग ढाई लाख रु. है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन और जीआरपी थाना निरीक्षक गौरव गावंडे के नेतृत्व में पीएसआई आज्वेल्ड थॉमस, संजय पटले, प्रवीण ववसे, पप्पू मिश्रा ने की.