नागपूर :
गोकुलपेठ, धरमपेठ जोन अंतर्गत गोकुलपेठ मार्केट (Gokulpeth Market) में एक महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर किरण मुंधडा, तेजस्वी मंच की महिलाओं के सदस्य, और सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे ने गोकुलपेठ मार्केट के दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे डस्टबिन का उपयोग सुनिश्चित करें और कचरा इधर-उधर न फेंकें अपना कचरा डस्टबिन में रखे साथ ही महानगरपालिका द्वारा निर्धारित कचरा वाहन में पर ही कचरा डालने की और दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने और ना ही नागरिकों को करने देने की अपील की गई।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे के अलावा, जोनल अधिकारी दीनदयाल टेंभेकर, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर किरण मुंधडा, पूजा राठी, कल्पना मोहता, संध्या सोनी, विद्या जाजू, दीप्ति सांवल, शीतल गौतम, प्राजक्ता पाटिल और IEC टीम के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गोकुलपेठ मार्केट में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना था । जिससे स्थानीय समुदाय को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके ।