जिले के 765 किसानों की 33 फीसदी फसल खराब! नुकसान भरपाई के लिए सरकार से 32.28 लाख की मांग

30 Aug 2024 15:32:00
 
crops spoiled
 (Image Source : Internet)
अमरावती :
अमरावती (Amravati) जिले के ६ तहसील में जुलाई के महीने में हुई बारिश से 375 हेक्टेयर में फसल को नुकसान हुआ है. इससे 765 किसानों की 33 फीसदी फसल खराब हो चुकी है.ऐसे में किसानों ने नुकसान भरपाई के लिए सरकार से 32.28 लाख की मांग की गई है.
 
इस साल मानसून समय पर आया. लेकिन शुरुआत में इसकी रफ़्तार धीमी रही.जिससे बुआई में देरी हुई. उसके बाद जून के अंत से जुलाई महीने में जोरदार बारिश हुई. अमरावती जिले में 23 राजस्व मंडलों में भारी बारिश से बोई गई फसलों को नुकसान हुआ, साथ ही खेतों में पानी भरने फसलें बर्बाद हो गईं.
 
नदियों और नहरों में बाढ़ आने से किनारे के खेतों में लगी फसलें ख़राब हो गईं और किसानों को भारी नुकसान हुआ। इस मामले में जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने पंचनामा के आदेश दिये थे. कृषि व राजस्व का संयुक्त विभाग निरीक्षण के बाद अमरावती जिले के ६ तहसील में 375 हेक्टेयर में सोयाबीन, अरहर, कपास, ज्वार और मक्का की फसल 33 फीसदी खराब हो गई है. किसान की मदद करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 32 लाख 28 हजार 550 रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
Powered By Sangraha 9.0