- अब तक कुल ५२,१९,३९० शिवलिंग का निर्माण
नागपुर।
लोटस कल्चरल एंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (Lotus Cultural and Sporting Association) द्वारा ५१ लाख पार्थिव शिवलिंग सृजन यज्ञ में संयोजक दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में ५१ लाख का लक्ष्य पूर्ण होने के बावजूद पार्थिव सृजन ३ सितंबर तक सुबह ९ बजे से शाम ६ बजे तक प्राचीन शिव मंदिर मानकापुर में जारी रहेगा। इस अनूठे आयोजन में सायं आरती में पूर्व नगरसेविका सौ. विद्या कन्हेरे, राजेश कन्हेरे, कमलेश नायक, प्रफुल्ल वानखेड़ उपस्थित थे । शिव भक्त सुनीता कावडकर ने ३००१ पार्थिव शिवलिंग से भोलेनाथ, उनकी जटाएं, त्रिशूल, रूद्राक्ष मुंडमाला साकार की। राजू कैथवास ने ५५१ पार्थिव शिवलिंग से कुबरेधर महादेव साकार किये। अशोक प्रजापति, दामिनी प्रजापति यश प्रजापति ने भी आकर्षक मुद्रा में पार्थिव का संयोजन किया।
सुबह रुद्राभिषेक के यजमान मनोज कुमार सिंह व सौ. मधुलिका सिंह थे। शाम के अभिषेक एवं पूजन के यजमान जितेन्द्र ठाकुर, सौ. एकता ठाकुर, पूर्व नगरसेवक संजय बालपांडे व सौ. माधुरी बालपांड थे। अभिषेक के लिए मुख्य पार्थिव के रूप में ज्योतिर्लिंग का सृजन किया गया। शिव भक्तों के सहभाग से २,१९,८२३ पार्थिव शिवलिंग का सृजन किया गया। अब तक कुल ५२,१९,३९० पार्थिव शिवलिंग सृजन व विसर्जन हुआ है।
आयोजन की सफलतार्थ पूर्व उपमहापौर सुनील अग्रवाल, अनिल बावनगड़, बृजभूषण शुक्ला, जयहरि सिंह ठाकुर, डॉ. विजय तिवारी, कमलेश पांडे, बजरंग ठाकुर, मुकेश मिश्रा, अमर खोड़, आशीष पाली, बाबा सोमकुंवर, मंजीत ठाकुर, शशि शुक्ला, प्रा. बच्चू पांडे, शशिकांत हरडे, सुनील शर्मा, अमित मिश्रा, आकाश जायसवाल, दिवेश शर्मा, पूजा बहोरिया, अभिषेक कश्यप, अंजलि पाली, रमा मिश्रा, सीमा कश्यप, जयश्री ठाकर ने विशेष प्रयास किया।