बुलढाणा : तेंदुए के हमले में किसान की मौत

30 Aug 2024 15:28:17
 
leopard attack
 (Image Source : Internet)
बुलढाणा :
बुलढाणा तहसील के गिरडा इलाके में तेंदुए के हमले (Leopard attack) में एक युवा किसान की मौत हो गई. इससे बुलढाणा तहसील सहित जिले में तनाव फैल गया है जबकि घने वन क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया है.
 
प्राथमिक जानकारी की माने तो, मृतक किसान सुनील जाधव कुछ काम के लिए गिरडा शिवार क्षेत्र में अपने खेत में गए थे. वह खेत का काम खत्म कर अपने खेत की मेड़ पर खड़ा था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक एक तेंदुए ने सुनील जाधव पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर गोंदनखेड़ की ओर ले गया.
 
इसी बीच सुनील जाधव के दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंचा. अन्य ग्रामीण भी दौड़ पड़े। लिहाजा, सुनील को बदहवास हालत में छोड़कर तेंदुआ घने जंगल की ओर भाग गया. हालांकि, तब तक सुनील जाधव की मौत हो चुकी थी.
 
घटना की सूचना मृतक सुनील के भाई ग्रामीण ने गिरडा थाने के शिंदे को दी. शिंदे ने घटना की सूचना बुलढाणा वन रेंज अधिकारी अभिजीत ठाकरे को दी. आरएफओ अभिजीत ठाकरे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा किया। उपस्थित ग्रामीणों एवं किसानों से चर्चा करने पर घटना की जानकारी मिली.
 
इसके बाद सुनील सुभाष जाधव के शव को बुलढाणा के जिला सामान्य अस्पताल लाया गया. ठाकरे ने कहा कि वन विभाग मृतक सुनील जाधव के परिवार को तत्काल मदद मुहैया कराएगा. वही, सुनील जाधव की पत्नी के बैंक खाते में पच्चीस लाख रुपये की सहायता राशि जमा की जाएगी.
Powered By Sangraha 9.0