मनपा में प्रथम प्रशिक्षु को उपमुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

    03-Aug-2024
Total Views |

DCM Fadnavis gave appointment letter to first trainee in NMC

 
नागपुर।
महाराष्ट्र के युवाओं को शिक्षा के बाद व्यावहारिक नौकरी प्रशिक्षण देकर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रोत्साहन योजना' शुरू की गई है। इस योजना के तहत नागपुर महानगरपालिका में 404 पदों के लिए प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा।
 
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को नागपुर महानगरपालिका में नियुक्त पहली प्रशिक्षु नेहा मंदारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सिविल लाइंस में बने नए जिला योजना भवन का आज उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग में नियुक्त लाभार्थी नेहा मंदारी को नियुक्ति पत्र दिया। जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए 9, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए 3, सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद के लिए 4, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद के लिए 1, फायर एक्सटिंग्विशर के पद के लिए 7, 6 मनपा द्वारा जूनियर क्लर्क के पद और वायरमैन के पद के लिए दो प्रशिक्षुओं की भर्ती शुक्रवार (2) तक कर दी गई है।
 
सांसद श्याम कुमार बर्वे, जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड़े, विधायक प्रवीण दटके, डॉ. परिणय फुके, मोहन मते, विकास कुंभारे, अनिल देशमुख, डॉ. नितिन राऊत, कृष्णा खोपड़े, अभिजीत वंजारी, सुधाकर अडबाले, पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र सिंघल, मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, नागपुर सुधार प्रन्यास के अध्यक्ष संजय मीना, मनपा अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा उपस्थित थे।
 
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत नागपुर महानगरपालिका में विविध विभागों में 404 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए पात्र युवाओं से वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अब प्राप्त आवेदनों में से प्रशिक्षुओं का चयन किया जा रहा है। जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), सिविल इंजीनियरिंग सहायक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सहायक, अग्निशामक, जूनियर क्लर्क, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक शिक्षक (यूडीटी माध्यमिक), सहायक शिक्षक (एलडीटी माध्यमिक), वृक्ष अधिकारी, नागपुर महानगरपालिका में वायरमैन निगम द्वारा 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना' के अंतर्गत पदों हेतु प्रशिक्षुओं का चयन किया जा रहा है। इसके तहत 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को 6 हजार रुपए प्रति माह, आईटीआई या डिग्री धारकों को 8 हजार रुपए और स्नातक और स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को 10 हजार रुपए प्रति माह महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे।