(Image Source : Agency)
मुंबई :
"द बकिंघम मर्डर्स" (The Buckingham Murders) के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है क्योंकि नए पोस्टर और टीज़र रिलीज़ हो चुके हैं। इन सब से फैंस को फ़िल्म की दिलचस्प कहानी की झलक मिलती है। फिल्म को बेहतरीन रिव्यू मिले हैं और अब लोग इसके पहले गाने "साडा प्यार टूट गया" के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। गाने की पूरी जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन इसकी घोषणा ने फैंस को खुश कर दिया है।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ का नया टीज़र फिल्म की आकर्षक कहानी का एक छोटा सा हिस्सा दिखाता है। इसमें एक खौफनाक सीन है, जिसमें पार्क में एक भारतीय परिवार के बच्चे की हत्या हो जाती है, जिससे बहुत ज्यादा विरोध और गुस्सा भड़क उठता है। यहां करीना कपूर खान को एक डेडीकेटेड डिटेक्टिव की भूमिका निभाने का मौका मिलता है, जो इस परेशान करने वाले अपराध की सच्चाई को खोजने के लिए जांच करती हैं।
"द बकिंघम मर्डर्स" करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे "वीरे दी वेडिंग" और "क्रू" जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।
द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।