महावितरण कर्मचारी से गाली-गलौज व मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार

29 Aug 2024 16:46:54
 
Three accused arrested
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
तहसील पुलिस ने ग्राहक से बकाया बिजली बिल वसूलने गए महावितरण इंजीनियर और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों अहफाज खान वल्द, रियाज खान और असलम खान को गिरफ्तार कर लिया है।
 
हाल ही में एक बिल रिकवरी अभियान पर गए महावितरण के अभियंता और कर्मचारियों के दस्ते पर इन तीनों ने हमला किया और गली गलौज की। सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए हस्तक्षेप किया। तीनों के खिलाफ बीएनएस की विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
Powered By Sangraha 9.0