सैर पर निकले और नदी में कूद पड़े दंपति!

29 Aug 2024 22:01:44
 
couple jumped in river
 
खापरखेड़ा :
सुबह की सैर पर निकले दंपति द्वारा कन्हान नदी में छलांग लगाने की चर्चा है. वेकोलि कर्मियों ने समयसूचकता दिखाते हुए महिला को बचा लिया. लेकिन, उसका पति पानी में लापता हो गया. घटना खापरखेड़ा थाना अंतर्गत भानेगांव-पारशिवनी पुल पर बुधवार 28 अगस्त की सुबह 6 बजे हुई. नदी में कूदने वाला प्रशांत शेषराव पोटोड़े (40 वर्ष) निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है. उसने एक- डेढ़ साल पहले नवीन बीना, भानेगांव में घर खरीदा था. परिवार में पत्नी संध्या (35 वर्ष) और बेटा कमलेश है, जो 7वीं कक्षा में पढ़ता है.
 
बुधवार को प्रशांत और संध्या पारशिवनी टी प्वॉइंट से साहोली मार्ग पर कन्हान नदी पुल की ओर सैर के लिए गए थे. एकाएक दोनों पुल पर से नदी में कूद पड़े. प्रशांत नदी की धारा में दूर बह गया. संध्या को बचाने में वेकोलि कर्मी सफल रहे. स्वापरखेड़ा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. प्रशांत की खोजबीन शुरु की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. पूछताछ में संध्या ने बताया कि सैर के दौरान वह और प्रशांत कन्हान नदी के पुल पर बैठे थे.
 
इस दौरान चक्कर आने से प्रशांत नदी में गिर गया. उसे बचाने के लिए संध्या ने पानी में छलांग लगा दी. इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नदी में बहते समय संध्या ने घास को पकड़ लिया. इसी लिए उसकी जान बच गई.
Powered By Sangraha 9.0