घर आए पुलिसकर्मी पर छोड़ दिया कुत्ता, मामला दर्ज

29 Aug 2024 22:15:02
 
case registered
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
छेड़खानी के प्रकरण में कार्रवाई करने के लिए आए पुलिसकर्मी को अपराधी युवक और उसके पिता ने कुत्ता छोड़कर जख्मी कर दिया. यह वारदात इतवारी के सर्राफा बाजार के पास हुई. तहसील पुलिस ने आरोपी अंकुश उर्फ गुड्डू बागड़ी (37) और उसके पिता पिंटू बागड़ी (73) को गिरफ्तार किया है.
 
मंगलवार को इतवारी में दही हांडी का आयोजन किया गया था. दही हांडी देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी. दही हांडी देख रही एक युवती ने तहसील थाने के हवलदार यादव को गुड्डू द्वारा उससे छेड़खानी किए जाने का बताया. यादव गुड्डू को फटकार लगाने लगे. गुड्डू गालियां देतै हुए यादव से विवाद करने लगा. यादव ने घटना की रिकॉर्डिंग कर ली. उन्होंने युवती को थाने चलकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. युवती के थाने पहुंचने का समझकर यादव भी आ गए. उन्होंने पीआई संदीप बुआ घटनाक्रम बताया.
 
गुड्डू के खिलाफ लूटपाट, चोरी तथा मारपीट सहित 20 मामले दर्ज हैं. उसके रिकॉर्ड को देखते हुए बुआ ने डीबी दल के हवलदार संजय साहू को गुड्डू के घर भेजा. साहू ने घर के सामने पहुंचकर गुड्डू को आवाज दी. गुड्डू पालतु कुत्ते ग्रेट डेन को लेकर बाहर आया. साहू ने अपना परिचय देते हुए उसे थाने चलने को कहा. गुहु गालियां देकर साहू से उलझ गया. उसकै पिता पिंटू बागड़ी भी बाहर आए. वह भी साहू को गालियां देकर बेटे को साथ ले जाने से रोकने लगे.
 
साहू पिंटू बागड़ी को हटाकर गुड्डू को ले जाने लगे. गुड्डू ने कुत्ते को साहू की ओर छोड़ दिया. कुत्ते ने साहू के बाएं हाथ का अंगूठा काट लिया. खुद को बचाने के लिए साहू कुत्ते को लाठी मारने लगे. बीच में आने से गुड्डू को भी एक लाठी लग गई. विवाद बढ़ती देख साहू ने अधिकारियों को सूचना दी. उनके पहुंचने के बाद गुड्डू और उसके पिता को थाने ले गए.
 
पिंटू बागड़ी के शहर कांग्रेस के पदाधिकारी होने से घटना का पता चलने पर कांग्रेस के स्थानीय नेता भी तहसील थाने पहुंच गए. उन्होंने गुड्डू की पिटाई किए जाने का आरोप लगाकर पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस के विधायक विकास ठाकरे के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से भेंट कर डीबी टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. तहसील पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हमला, धमकाने, गालियां देने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0