(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
शेयर बाजार में निवेश करने पर काफी मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त अधिकारी से 66.50 लाख रु. की ठगी की है. विश्वकर्मा नगर, अजनी निवासी रवींद्र मोहाजे आयुध निर्माणी से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्हें कथित रोहन जोशी का फोन आया. इसके बाद आयशा झा नामक महिला ने बात की. दोनों ने मोहाजे को एसबीआई सर्विस ग्रुप और वीआईपी टॉक्स फोर्स व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ा. मोहाजे को शेयर बाजार और स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करने पर काफी मुनाफा होने का झांसा दिया.
उनकी बात पर भरोसा करके मोहाजे ने आरंभ में छोटी राशि का निवेश किया. इस पर मुनाफा मिलने से उनका भरोसा बढ़ गया. आरोपियों ने अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीदने के बहाने मोहाजे से रुपए ट्रांसफर कराए. 10 जुलाई से 20 अगस्त के दौरान मोहाजे ने 66.50 लाख रुपए का निवेश किया. बाद में मुनाफा और मूल राशि मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगे. मोहाजे ने अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है.