(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
राकांपा शरदचंद्र पवार नागपुर शहर की ओर से आज शाम 6 बजे से शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के निवास के समीप हिवरी नगर में विशाल दही हांडी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मिस एशिया, बॉलीवुड अभिनेत्री रेहा पठाण होंगी। दही हांडी के प्रथम विजेता को 4,44,444 द्वितीय विजेता को 31,000 तथा तृतीय विजेता को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उत्सव में महाविकास आघाड़ी के नेता उपस्थित रहेंगे। आयोजक दुनेश्वर पेठे ने दही हांडी स्पर्धा में उपस्थिति की अपील की है।