- चोरी-छिपे चल रहा आर्केस्ट्रा!
(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
बेलतरोड़ी पुलिस की मिलीभगत तथा एक्साइज विभाग के विशेष आशीर्वाद के चलते बेसा इलाके में एक बार देर रात २ बजे तक बेखौफ ढंग से चलने की जानकारी मिली है। आरोप है कि बिना किसी अनुमति के इस बार में विशेष मौकों पर आर्केस्ट्रा भी चलाया जा रहा है जिससे सरकारी राजस्व को लंबा नुकसान हो रहा है।
बेसा इन दिनों लगातार हर मामले में प्रगति कर रहा है। कई मॉल यहां खुल चुके हैं तथा बड़ी-बड़ी कॉलोनियां भी। यही कारण है कि बेसा ग्रामीण इलाके में होने के बावजूद यहां के बीयर बार देर रात तक गुलजार रह रहे हैं। ग्रामीण इलाके में होने का यहां के बीयर बारों को लाभ भी है क्योंकि लाइसेंस शुल्क कम भरना पड़ता है। लेकिन दुनिया जानता है कि अब बेसा ग्रामीण इलाका नहीं रह गया बल्कि शहरी इलाके से भी ज्यादा प्रगति कर चुका है। इसका लाभ अवैध रूप से उठाया जा रहा है।
यहां के अवैध रूप से देर रात तक चल रहे बीयर बार में शराब के अनाप-शनाप भाव वसूले जाने के आरोप भी लगे हैं। निप के भाव में एक पैग बेचा जा रहा है। वेटर के रूप में देर रात तक लड़कियों के भी काम करने की शिकायत है। पुलिस का कोई ध्यान नहीं होने से यहां किसी भी समय बड़ी वारदात हो सकती है।