(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
अजनी थाने के तहत शताब्दी चौक पर एक युवक को तीन आरोपियों ने चाकू से गोद दिया. इसके बाद लहूलुहान युवक जमीन पर गिर पड़ा. यह घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे हुई. सूचना मिलने पर अजनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. कुछ लोगों का कहना था कि पवन नामक यह युवक अजनी चौक में चप्पल की दुकान लगाता था जबकि उसके भाइयों का परिवार धंतोली तकिया में रहता है. उसने अन्य तीन परिचित लोगों के साथ शराब पी थी | शराब के नशे में उसकी अन्य साथियों के साथ बहस हो गई. इस दौरान उसके साथ वाले युवकों ने ही उसे चाकू से गोद दिया| पुलिस ने युवक को अस्पताल रवाना कर दिया था. देर रात खबर लिखे जाने तक मृतक पवन के समर्थक और परिजन अजनी थाने के परिसर में जमा हो गए थे. जिससे तनाव की स्थिति बन गई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया था.