चंद्रपुर जिले में कब रुकेंगे बाघ के हमले? फिर एक किसान की मौत

27 Aug 2024 13:46:46
 
Tiger attack
 (Image Source : Internet)
चंद्रपुर :
वन क्षेत्र में मवेशी चरा रहे एक किसान पर बाघ ने हमला (Tiger attack) कर उसे मार डाला. यह घटना व्याहाड (खुर्द) उप-वन क्षेत्र में ऊपरी वनबीटा के डोनाला वन क्षेत्र में हुई, जो सावली वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मृतक किसान की पहचान आनंदराव वासेकर (50) के रूप में हुई है.
 
ये भी पढ़े : ताडोबा में घूमना हो गया महंगा! कोर जोन के लिए देंगे होंगे एक्स्ट्रा 200 रुपये 
 
आनंदराव वासेकर, चिंदुजी नैताम और किशोर सोनटक्के अपने मवेशियों के साथ जंगल में गए थे. जब मवेशी चर रहे थे, तभी झाड़ियों में बैठे बाघ ने अचानक आनंदराव वासेकर पर हमला कर दिया और उन्हें जंगल में खींच ले गया. यह घटना देख उसके साथ मौजूद दो लोग चिल्लाते हुए गांव की ओर भागे और घटना की जानकारी गांव में दी. घटना की खबर जैसे ही गांव में मिली ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े. इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो आनंदराव वासेकर का शव बेहद बुरी हालत में मिला.
 
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यवंशी, बीट वनरक्षक सोनेकर, वनरक्षक महादेव मुंडे, अखाड़े, मेश्राम एवं वन कर्मचारी उपस्थित थे. इस घटना से नागरिकों में भय का माहौल बन गया है और वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की जा रही है.
Powered By Sangraha 9.0