मनपा ने छात्रों को सिखाए सुरक्षा और स्वच्छता के पाठ

27 Aug 2024 15:25:00
- महिला समानता दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

Nagpur Municipal Corporation 
नागपुर।
नागपुर महानगरपालिका (Nagpur Municipal Corporation) की ओर से शहर के विविध स्कूलों के विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन में सोमवार को महिला समानता दिवस के अवसर पर माउंट कार्मेल गर्ल्स स्कूल, नवचैतन्य स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, वंदे मातरम स्कूल, धरमपेठ साइंस के कॉलेज, ताजबाग उर्दू हाई स्कूल, नागपुर शहर में संजय नगर हिंदी माध्यमिक विद्यालय आदि शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 
स्कूलों में विद्यार्थियों को 'गुड टच और बैड टच' के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए सरकार ने पोक्सो एक्ट बनाया है। इस अधिनियम के तहत बच्चों को सुरक्षित स्पर्श यानी 'अच्छा स्पर्श' और असुरक्षित महसूस कराने वाले स्पर्श यानी 'बुरे स्पर्श' के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को इस बात से भी अवगत कराया गया कि किसी के द्वारा असुरक्षित स्पर्श (बैड टच) के खिलाफ कैसे आवाज उठानी है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय कैसे अपनाने हैं।
 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को सरल तरीके से निर्देशित किया गया कि वे अपने घरों से निकलने वाले सभी प्रकार के कचरे को गीले और सूखे में कैसे वर्गीकृत करें, इसे किस रंग के कूड़ेदान में डालें और ऐसा करने के क्या फायदे हैं। बच्चों को यह भी जागरूक किया गया कि कूड़ा कहीं भी फेंकने के बजाय गाड़ी में ही देना चाहिए।
Powered By Sangraha 9.0