चेंबर का व्यापारी- पुलिस संवाद कार्यक्रम 29 को

27 Aug 2024 16:39:56
 
Nag-Vidarbha-Chamber-of-Com
 
नागपुर।
नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स (Nag Vidarbha Chamber of Commerce)  द्वारा आगामी गुरुवार 29 अगस्त को शाम 5.30 से रजवाड़ा पैलेस, क्रिस्टल हॉल, दूसरा माला, गांधी सागर तालाब के पास पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र सिंगल के साथ व्यापारी पुलिस संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
 
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा व सचिव सचिन पुनियानी ने चेंबर के कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, चेंबर से संलग्न व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों व सभी निमंत्रितों से निवेदन किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ लें। कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्ष द्वय फारूक भाई अकबानी व स्वप्निल अहिरकर, सह सचिव व कार्यक्रम के आयोजक राजवंतपाल सिंह तुली, शब्बीर शाकिर, दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम के सहसंयोजक हुसैन अजानी व सीए संदीप जोतवानी प्रयास कर रहे हैं।
Powered By Sangraha 9.0