कान्होबा के विसर्जन के लिए मनपा करेगी कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था

27 Aug 2024 16:19:04
 
Shri Krishna Janmashtami
 
नागपुर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के अवसर पर घरों में स्थापित किए जाने वाले कान्होबा के विसर्जन के लिए नागपुर महानगरपालिका की ओर से शहर के विविध क्षेत्रों में कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने श्रद्धालुओं से मनपा की व्यवस्थाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
 
मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार अपर आयुक्त आंचल गोयल के मार्गदर्शन में एवं मनपा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ. गजेंद्र महल्ले के माध्यम से कृत्रिम टंकी एवं निर्माल्य कुंडी की व्यवस्था की गई है।
 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मनपा के विविध जोन के अनुसार श्री कृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। नागपुर महानगरपालिका द्वारा लक्ष्मीनगर जोन के अंतर्गत सोनेगांव झील के पास एक, धंतोली जोन के अंतर्गत शुक्रवार झील के पास दो, नेहरूनगर जोन के अंतर्गत सक्करदरा झील के पास पांच, गांधीबाग जोन के अंतर्गत महल, मातृ सेवा संघ के पास एक, सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत मनोज होटल के पास एक, नाइक झील के पास, हनुमान घाट के पास एक, नाइक तलाओ गार्डन गेट के पास, एक नागपुरे हाई स्कूल, भरतवाड़ा में, जो लकड़गंज जोन के अंतर्गत एक, गुलमोहर नगर हनुमान मंदिर के पास एक कृत्रिम तालाब और निर्माल्य कुंड की व्यवस्था की गई है।
Powered By Sangraha 9.0