- नियमित सफाई करने के दिए निर्देश
नागपुर।
मनपा आयुक्त (Municipal Commissioner) एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने सोमवार सुबह संतरा मार्किट का निरीक्षण किया। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग को रात में भी क्षेत्र की सफाई करने का निर्देश दिया। मनपा आयुक्त ने कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर साफ-सफाई बनाए रखने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, गांधीबाग महाल जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठौड़ उपस्थित थे।
आयुक्त ने बाजार में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई और नियमित साफ-सफाई पर जोर देने का आदेश दिया। बाजार से कचरा एकत्र किया जाता है और भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में ले जाने के लिए ट्रांसफर स्टेशन पर लाया जाता है। उन्होंने इस ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। ट्रांसफर स्टेशन पर बड़ी मात्रा में कूड़ा बिखरा मिला। उन्होंने बाजार में रात्रिकालीन सफाई कराने के भी निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने बाजार में नियुक्त सफाई कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर गांधीबाग जोन के स्वच्छता अधिकारी सुरेश खरे उपस्थित थे।