बुलढाणा :
एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक मामला मंगलवार को सामने आया है. इससे मृतक के गांव के साथ-साथ खामगांव तहसील में भी सनसनी फैल गई है. यह भयावह घटना खामगांव के पिंपरी गवली गांव में हुई है. मंगलवार को पिंपरी गवली गांव के तालाब में एक महिला और दो बच्चों की लाशें मिलीं. महिला का शरीर (कमर) रस्सी से कसकर बंधा हुआ था. इसके चलते ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खामगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन को दी, घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण पुलिस की एक टीम तुरंत पिंपरी गवली बाजार झील क्षेत्र में दाखिल हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और शव को पानी से बाहर निकाला.
इस बीच पुलिस टीम ने पिंपरी गवली और उसके आसपास जांच की. शुरुआती जांच में जो जानकारी मिली वह चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृत महिला का नाम पार्वती प्रकाश इंगले (उम्र 30 वर्ष, वर्तमान में पिंपरी गवली, खामगांव निवासी) है। उनके बेटे का नाम आर्यन इंगले (उम्र 8 साल, पिंपरी गवली) और बेटी का नाम प्राची इंगले (उम्र 5 साल, पिंपरी गवली) है. घटना के वक़्त महिला की कमर पर दोनों बच्चे बंधे हुए थे, तो माना जा रहा है कि वह बच्चों के साथ आत्महत्या करने पर आमादा थी. जांच में पता चला कि महिला कुछ दिनों से अपने पति से अलग होकर पिंपरी गवली में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. निजी जिंदगी में तनाव के चलते ही महिला यह कदम उठाये जाने की जानकारी है. हालांकि पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है.