(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
जायसवाल सभा, जायसवाल महिला समिति तथा जायसवाल युवा समिति द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बालगोपाल बने कृष्ण कन्हैया फैंसी ड्रेस स्पर्धा को शानदार प्रतिसाद मिल रहा है।
१ से ६ वर्ष आयु के बच्चों के लिए २ प्रथम, ३ द्वितीय पुरस्कार, ३ तृतीय पुरस्कार तथा २ सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। ७ से १५ वर्ष आयु के समूह में २ प्रथम पुरस्कार, ३ द्वितीय पुरस्कार, ३ तृतीय तथा २ सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। समाज के बच्चे फैंसी ड्रेस के साथ अपना फोटो-नाम भेज रहे हैं।