(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
एक लाख की उधारी नहीं लौटाने पर होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया. बड़ा ताजाबाद के तोहीत नगर में यह वारदात हुई. सक्करदरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मो. आसिफ उर्फ फमानूमा मोनू मो. अनीस शेख (33) तथा दानिश इमरान खान (19) जगदीश नगर, काटोल मार्ग निवासी है. आसिफ का भाई अनीस उर्फ अन्नू फरार है. जख्मी शफीक खान (35) बड़ा ताजाबाद निवासी है. शफीक की ताजाबाद में होटल है. होटल में लगने वाला चिकन शफीक मोनू के हसनबाग स्थित चिकन सेंटर से खरीदता था.
लॉकडाउन के दौरान शफीक पर मोनू के एक लाख रुपए बकाया हो गए थे. मोनू रुपए मांग रहा था. 25 अगस्त की रात मोनू शफीक के घर आया. उसने बात करने के बहाने शफीक को साथ चलने को कहा. वह शफीक को दुपहिया पर बिठाकर तोहीत नगर ले गया. वहां रुपए मांगने लगा. शफीक ने उसे वक्त देने को कहा. मोनू ने चाकू से सीने पर वार कर दिया. शफीक ने उसका चाकू पकड़ लिया.
इसी दौरान मोनू का साथी दानिश और भाई अन्नू वहां आया. दोनों ने शफीक को पकड़कर पिटाई कर दी. भीड़ जुटने से आरोपी फरार हो गए. लोगों ने शफीक को अस्पताल पहुंचाया. सक्करदरा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.