बारिश से बचने में गई जान

27 Aug 2024 23:31:09

Accident
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
बाइक पर बेटे के साथ जा रही महिला को बारिश से बचने के लिए छतरी खोलने के प्रयास में जान गंवानी पड़ी. यह हादसा सदर के तिरपुड़े कॉलेज के पास हुआ. मृतक सरिता रमेश वक्ते (58) समता नगर, नारी है.
 
23 अगस्त की सुबह 9 बजे सरिता अपने बेटे वृषभ के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. अचानक बारिश आरंभ हो गई. बारिश से बचने के लिए पिछली सीट पर बैठी सरिता छाता खोलने लगी. संतुलन बिगड़ने से सरिता बाइक से गिरकर गंभीर जख्मी हो गई. उपचार के दौरान सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
 
Powered By Sangraha 9.0