पुलिस अधिकारी के बेटे से त्रस्त होकर की खुदकुशी

27 Aug 2024 18:40:29
A police officer is suffering from suicide
(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
पुलिस अधिकारी के बेटे की प्रताड़ना से त्रस्त होकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. यह घटना हुड्केश्वर थाने के तहत दिघोरी में हुई. मृतक 24 वर्षीय तुषार सुधीर येवले है. तुषार के पिता बिजली विभाग में कर्मचारी हैं. तुषार के पिता का कामठी में प्लॉट था. पिता ने कुछ समय पहले ही प्लॉट बेचा था. इससे उन्हें राशि मिली थी.
 
तुषार का गौरव नामक युवक बालसखा है. दोनों में गहरी मित्रता है. गौरव के पिता पुलिस अधिकारी बताए जाते हैं. उसने तुषार को कैफे खोलने की इच्छा जाहिर करते हुए उसमें निवेश करने को कहा. गौरव पुलिस अधिकारी का बेटा होने से तुषार को भरोसा हो गया. गौरव ने तुषार को सुरक्षा अमानत के तौर पर ब्लैंक चेक भी दिया. तुषार ने पिता के खाते से गौरव के खाते में 11.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए. कुछ समय बाद कैफे बंद करके गौरव मुंबई चला गया. तुषार ने उसे रुपए लौटाने को कहा. गौरव ने कैफे बेचकर रुपए लौटाने का आश्वासन दिया. दबाव बनाने पर वह टालमटोल करने लगा. बाद में उसने तुषार को प्रतिसाद देना भी बंद कर दिया.
 
गौरव के रवैये से त्रस्त होकर तुषार ने 21 अगस्त को जहर का सेवन कर लिया. उसका सदर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. उसने 24 अगस्त को दम तोड दिया. सदर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया. घटनास्थल दिघोरी चौक होने से सोमवार शाम जांच हुड़केश्वर पुलिस को सौंप दी गई. विष प्राशन के पहले तुषार ने 'सुसाइड नोट' लिखा था. इसमें उसने गौरव द्वारा खुदकुशी के लिए मजबूर किए जाने का खुलासा किया. इसके आधार पर हुड़केश्वर पुलिस जांच में जुट गई. उसने तुषार के परिजनों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. देर रात तक पुलिस गौरव के खिलाफ खुदकुशी का मामला दर्ज करने में जुटी हुई थी. तुषार माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जाता है. उसकी मृत्यु से परिजन गहरे सदमे
में हैं.
Powered By Sangraha 9.0