-पाकिस्तान की शर्मनाक हार से कई अचंभित
(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को परखा जाए तो पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश बेहद पिद्दी साबित होता रहा है लेकिन इसी पिद्दी बांग्लादेश ने अपने देश में सत्ता पलट की हवा के बावजूद मजबूत पाकिस्तान को टेस्ट में पराजित कर न केवल दुनिया को चौंकाया बल्कि क्रिकेट बुकीज को मालामाल कर दिया। पाकिस्तान को मिली इस शर्मनाक हार से कई लोग अचंभित हैं। इस मैच का भाव पाकिस्तान के ही पक्ष में खुला था और पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित समझकर कई लोगों ने कम पैसों में लगवाड़ी की थी।
पाकिस्तान ने पहली पारी में ८ विकेट पर ४४८ रन का विशाल स्कोर बनाकर लगभग एक प्रकार के घमंड में पारी की घोषणा कर दी। पाकिस्तान पर लगवाड़ी करने वाले अपनी जीत पक्की मान बैठे लेकिन बांग्लादेश ने शाहिन अफरीदी जैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों को बौना साबित करते हुए पहली पारी में ५६५ रन बनाकर आश्चर्यजनक बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही पाकिस्तान पर लगवाड़ी करने वालों में मायूसी छा गई। चमत्कार तो तब हो गया जब मजबूत पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में महज १४६ रन पर आउट हो गया और बांग्लादेश को महज ३० रन का लक्ष्य मिला जो उसने आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस हार से उनके देश में हाहाकार तो मच ही गया, उथल-पुथल वाले बांग्लादेश में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। सबसे बड़ा जश्न तो क्रिकेट बुकीज ने मनाया जिन्होंने करोड़ों-अरबों रुपए एक झटके में अंदर कर लिए।