सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में कोटे के अंदर कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद है। कई शहरों में स्कूल-कॉलेज समेत बाजार भी बंद हैं बिहार से लेकर राजस्थान तक विरोध प्रदर्शन जोरो शोरों से जारी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में दुकानों को बंद करवाया गया है।
बता दें कि, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है। इसमें अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए न्याय और समानता की बात कही गई है। इसी बीच देश भर से देखे प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें...