विधानसभा चुनाव में तूफानी बैटिंग के लिए तैयार बच्चू कडु! प्रहार पार्टी को चुनाव आयोग से मिला 'बल्ला' चुनाव चिन्ह

    17-Aug-2024
Total Views |

Prahar Party got bat election symbol from Election Commission
 
 
अमरावती :
प्रहार पक्ष के अध्यक्ष बच्चू कडू की पार्टी को आखिरकार भारतीय चुनाव आयोग से आधिकारिक पार्टी चिन्ह मिल गया है। अब प्रहार जन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार अगले चुनाव में बल्ला चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। वही, वंचित बहुजन पार्टी को गैस सिलेंडर चिन्ह दिया गया है।
 
प्रहार पक्ष के अध्यक्ष बच्चू कडू की पार्टी को आखिरकार भारतीय चुनाव आयोग से आधिकारिक पार्टी चिन्ह मिल गया है। चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक रूप से 'बैट' चुनाव चिन्ह दिया गया है। प्रहार जन शक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू ने आधिकारिक चुनाव चिन्ह के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था। पार्टी सिम्बॉल मिलने के बाद प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अगले चुनाव में बल्ला चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। चिन्ह मिलने पर कडु ने आयोग को धन्यवाद दिया है और कहा है कि सही मायने में चौके-छक्के तो अब लगेंगे और अगले चुनाव में अब जमकर बैटिंग करेंगे। दूसरी तरफ प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी को भी पार्टी सिंबल दिया गया है। गैस सिलेंडर अब वंचित अघाड़ी का आधिकारिक चुनाव चिन्ह होगा। यही कारण है की आगामी विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन विकास अघाड़ी गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रही है।
 
आपको बता दे कि महाराष्ट्र में नवंबर महीने में चुनाव होने की संभावना है। पिछले चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं। शिवसेना ने 56 सीटें, एनसीपी ने 54 सीटें और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं। लेकिन ढाई साल में ही महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और सरकार बना ली। अब आने वाला चुनाव अहम होने वाला है। जिसमे महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी का मुकाबला देखने को मिलेगा।