नागपुर।
केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत अनुसूचित जाति और नव-बौद्ध समुदाय के लिए मार्जिन मनी योजना शुरू की गई है। शासन के निर्णय के अनुसार योजना की गाइडलाइन शासन स्तर पर तय की गई है। सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के शासन निर्णय दिनांक 16 मार्च 2021 के अनुसार दिशा-निर्देश सम्मिलित किए गए हैं।
समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे ने अपील की है कि इच्छुक हितग्राही मार्जिन मनी योजना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इच्छुक लाभार्थियों को सभी नियम और शर्तों को पूरा करने के बाद सहायक आयुक्त, समाज कल्याण, वी-विंग, सामाजिक न्याय भवन, सरकारी आईटीआई के सामने, श्रद्धानंदपेठ, नागपुर को मार्जिन मनी प्रस्ताव जमा करना होगा।