नागपुर |
जिले के सावनेर थाना अंतर्गत कमलेश्वर तहसील के मांडवी सिवार में एक फार्म हाउस है। इसी फार्म हाउस में नरखेड़ निवासी नरेश रेवतकर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने और कुछ पल खुशियों के बिताने के लिए आये थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। पूरा परिवार पिकनिक मनाने तो जरूर साथ में आया, लेकिन सब वापस खुशहाल नहीं लौटे।
परिवार के साथ दिन भर पिकनिक मनाने और घूमने के बाद के बाद घर वापस लौटते समय पैर गन्दा होने से नरेश पास के एक बड़े से गड्ढेनुमा तालाब में पैर धोने के लिए गए। तब उनका परिवार वही किनारे पर खड़ा होकर उनके आने का इन्तजार कर रहा था। तभी नरेश का पैर फिसल गया और वो पानी में गिर गया, ये देख घरवालों ने आवाज भी लगाई और बचाने की कोशिश की, लेकिन वो सब नाकाम रहे और पानी में डूबने से नरेश की मृत्यु हो हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने सावनेर पुलिस को दी थी।
जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नरेश की काफी समय तक तलाश की पर अंधेरा होने के कारण दूसरे दिन स्थानीय गोताखोरों की सहायता से नरेश का शव निकाला गया। इस हादसे से नरेश के परिवार वालों को गहरा सदमा पहुंचा है। इस हादसे के कुछ पहले ही उसने अपने परिवार के फोटो भी निकाली थी।