5 जुलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले का आयोजन

    03-Jul-2024
Total Views |
  
pt deen dayal upadhyay employment fair organized on 5th july
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
जिले में उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए, जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, नागपुर और सरकार के सहयोग से शुक्रवार 5 जुलाई को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्लॉट 9 में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
 
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बुटीबोरी एमआईडीसी कॉम्प्लेक्स, बुटीबोरी, पुण्यनगरी प्रेस के निकट इस मेले का आयोजन स्थल है। इस रोजगार मेले में द यूनिवर्सल ग्रुप एसोसिएट, नाइट पेट्रोल सिक्योरिटी सर्विसेज, ओला इलेक्ट्रिकल्स, नागपुर, एसबीआई लाइफ मनीषनगर, नागपुर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, वैभव एंटरप्राइजेज, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, एफिमन सर्विसेज, नागपुर, पाटले एडुस्किल फाउंडेशन, नागपुर, अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कोलोसल स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड आदि में 500 से अधिक सीटों के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एटीआई, डिप्लोमा आदि योग्य उम्मीदवारों का चयन सीधे साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
 
इससे जिले में अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों से इस रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है।