अकीदत से मनाई बाबा ताजुद्दीन की छब्बीसवीं

03 Jul 2024 14:42:07

baba tajuddins 26th death anniversary celebrated with devotion
 
नागपुर।
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से बुधवार को ताजाबाद में बाबा सय्यद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ अकीदत से मनाई गई। छब्बीसवीं के पावन अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान एवं सचिव ताज अहमद राजा सरपरस्ती में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 
सुबह सर्वप्रथम ट्रस्ट ऑफिस से ट्रस्ट के पदाधिकारियों व खादिमों द्वारा परचम उठाया गया। इसके बाद दरगाह परिसर में परंपरागत परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। परचम की रस्म अदायगी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। परचम कुशाई के बाद बाबा ताजुद्दीन की मजार पर चादर व फूल पेश किया गया। इस के बाद सलातो सलाम पढा गया और फिर दुआ का आयोजन हुआ।
 
इस अवसर प्रमुख रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी फारुखभाई बावला, ताजाबाद खुद्दाम दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी आदि उपस्थित थे। छब्बीसवीं पर श्रद्धालुओं को लंगर वितरण का कार्यक्रम चला। रात में दरगाह परिसर में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। इसके बाद स्थानीय कव्व्वालों द्वारा बाबा ताजुद्दीन व अन्य सूफी संतो की शान में सूफियाना कव्वाली पेश की गई।
Powered By Sangraha 9.0