करोंड़ो की धोखाधडी का आरोपि गिरफ्तार

    26-Jul-2024
Total Views |
 
Arrested for fraud case
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
साइबर थाने कानपुर के साइबर सेल ने गुरुवार को 1.80 करोड़ की ठगी करने वाले को नागपुर से गिरफ्तार किया। आरोपि के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।पुलिस उपायुक्त अपराध एवं मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नागपुर के रहने वाले चन्द्रशेखर नत्थू जी भुजाड़े को टीम ने गिरफ्तार किया गया है।
 
इस संबंध में कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र के नवशील अपार्टमेंट निवासी विनोद कुमार ने 20 जून को साइबर थाने को सूचना दिया कि उनको टेलीग्राम पर इनवेस्टमेन्ट ग्रुप में जोड़कर उनके साथ एक करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है।सूचना के आधार पर तत्काल साइबर थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने ठगी वाले खाताधारक को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
 
जांच में सामने आया कि आर्मेनिया देश में बैठे साइबर ठगों ने नागपुर के व्यक्ति से 4 लाख रुपए देकर उसका खाता लीज पर लिया था।इतना ही नहीं, शातिर गिरोह का मास्टरमाइंड आर्मेनिया देश से बैठकर गैंग चला रहा है। गिरोह का नेटवर्क अहमदाबाद, पुणे और तेलंगाना में भी है। आरोप था कि शेयर इन्वेस्टमेंट में मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर उन्हें अपोलो वीआईपी ग्रुप स्टडी नाम के वॉट्सऐप ग्रुप से उन्हें जोड़ा। इसके बाद अपोलो लेम्मा नाम का एप डाउनलोड कराकर उसमें शेयर में निवेश शुरू करा दिया गया। 18 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक उनसे 1.80 करोड़ जमा करा लिए। एप में उन्हें 1.80 करोड़ के निवेश पर करीब 5 करोड़ रुपए बढ़कर रकम होना दिख रहा था। लेकिन, उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तब पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है।