24 जुलाई को अंतर स्कूल ओलंपिक क्विज

    17-Jul-2024
Total Views |

Inter School Olympic Quiz
(Image Source : Internet/ Representative)

नागपुरः
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ नागपुर (एसजेएएन) और एसजीआर नॉलेज फाउंडेशन की संयुक्त मेजबानी में 24 जुलाई को सदर स्थित रियान टॉवर में अंतर-स्कूल ओलंपिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
 
क्चिज के सफल आयोजन में रायसोनी शिक्षण समूह और जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय नागपुर अहम योगदान दे रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्देश्य 26 जुलाई से शुरु हो रहे पेरिस ओलंपिक के बारे में छात्रों में जागरुकता और उत्साह बढ़ाना है. प्रतियोगिता के शीर्ष चार विजेता को ट्रॉफी और पदक सहित नगद पुरस्कार दिए जाएंगे.
 
विजेता टीम को 7,000 रुपए मिलेंगे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5,000 रुपए दिए जाएंगे. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 3000 रुपए एवं 1500 रुपए मिलेंगे. सभी प्रतियोगी छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे, प्रतियोगिता के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा. एक टीम में अधिकतम चार छात्र हिस्सा ले सकेंगे. टीमों को अलग-अलग क्लस्टर में बांटा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए रियान टॉवर स्थित कार्यालय में शिवम भुटानी से संपर्क किया जा सकता है. प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जुलाई है.