कल से दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षा

    15-Jul-2024
Total Views |
 
Supplementary exams
(Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर :
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जुलाई-अगस्त 2024 में आयोजित की जाने वाली 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से 6 अगस्त जबकि 10वीं की परीक्षा 16 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होगी. विद्यार्थियों के हित में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित करना आवश्यक है.
 
उसी प्रकार परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व परिसर में भीड़ न जमने देने, महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा के दिन उपद्रव केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर गड़बड़ी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के पांच अधिकारियों की एक विजिलेंस टीम का गठन किया गया है. इस टीम में महिला प्रतिनिधियों का भी समावेश है.  परीक्षा के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्र में पाबंदी आदेश लगाया गया है.
 
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर कानून व सुव्यवस्था की समस्या, परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी न हो और परीक्षा का सुचारू संचालन करने के लिए 16 जुलाई को सुबह 6 बजे से 6 अगस्त को रात 8 बजे तक पाबंदी आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्रों के परिसर एवं उसके आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में परीक्षा से संबंधित शिक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों आदि को छोड़कर किसी भी अन्य निजी व्यक्ति का केंद्र में प्रवेश वर्जित है.