सूतगिरणी प्रबंधन ने 3.45 करोड़ रुपए हड़पे

10 Jul 2024 16:27:08
 
fraud case
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
- तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंध संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ केस
- 3 साल के बाद आर्थिक शाखा ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
 
नागपुर :
वर्धा के हिंगणघाट स्थित रानी दुर्गावती वर्धा जिला आदिवासी सहकारी सूतगिरणी प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा एक निजी कंपनी के 3.45 करोड़ रुपए की जमानत राशि वापस नहीं करके पूरी रकम हड़पने का मामला सामने आया है.
 
ये भी पढ़े : सोनोग्राफी क्लिनिक संचालक से मांगे 2.40 करोड़ रुपए 
 
इस मामले में कंपनी की शिकायत पर सूतगिरणी के तत्कालीन अध्यक्ष गुलाबराव पंधरे, प्रकाश पंधरे व प्रबंध संचालक दिनेशचंद्र शर्मा के खिलाफ बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. यह शिकायत ट्रान्सरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूर्यनारायण डोलीपाला ने दर्ज की है. उनकी शिकायत के अनुसार सूतगिरणी की ओर से एका पोर्टल पर 345 करोड़ रुपए के काम की निविदा प्रकाशित की गई थी. वर्ष 2018 में सूतगिरणी के तत्कालीन अध्यक्ष गुलाबराव पंधरे, उनका बेटा प्रकाश पंधरे व प्रबंध संचालक दिनेशचंद्र शर्मा ने ट्रान्सरेल लाइटिंग लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की थी. इसके बाद दिसंबर 2018 में काम का आदेश जारी किया था.
 
6 माह तक नहीं दी जगह
कंपनी से रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर सूतगिरणी के अधिकारियों से 3.45 करोड़ रु. लिए थे. अगर, 90 दिनों में सूतगिरणी के अधिकारियों द्वारा काम की जगह का कब्जा नहीं देने पर कंपनी को डिपॉजिट की रकम वापस करनी थी. यह शर्तें भी तय की गई थी. छह महीने तक अधिकारियों ने कंपनी को कोई जगह नहीं दी. इसके बाद नवंबर 2019 को शर्मा ने कंपनी को पत्र भेजकर सुरक्षा रकम (डिपॉजिट) वापस लौटाने के लिए 90 दिन का समय मांगा था. इस पर कंपनी की ओर से 24 प्रतिशत ब्याज सहित पूरी रकम लौटाने का पत्र भेजा गया. इसके बाद भी जून 2020 तक सूतगिरणी की ओर से पैसे वापस नहीं मिले. इसे देखते हुए डोलीपाला ने पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी. मार्च 2021 में नागपुर पुलिस की आर्थिक शाखा व बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई. इस मामले में पुलिस ने तीन साल से प्राथमिक जांच कर रही थी.
Powered By Sangraha 9.0