सोनोग्राफी क्लिनिक संचालक से मांगे 2.40 करोड़ रुपए

10 Jul 2024 15:37:11
 
Demanded money
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
- कथित साहूकार ने दी परिवार सहित जान से मारने की धमकी
 
नागपुर :
अंबाझरी थाने के तहत धरमपेठ, वेस्ट हाईकोर्ट रोड स्थित एक्स-रे व सोनोग्राफी क्लिनिक संचालक से 2 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि मांगने का मामला सामने आया है.
आरोपी कथित साहूकार मनोज वसंत हिवरकर (38 वर्ष, झिंगाबाई टाकली) है. फरियादी शिवाजीनगर नरेंद्र वासुदेवराव धिके (64 वर्ष, शिवाजीनगर, धरमपेठ) है.
नरेंद्र धिके की इमेजिंग प्वाइंट नामक एक्स-रे व सोनोग्राफी क्लिनिक है. उनके क्लिनिक की मशीनें खराब होने से धिके को नई मशीनों की खरीदारी करनी थी. लेकिन उन्हें मशीन खरीदी के लिए बैंक कर्ज मिलने में देरी हो रही थी. इस बीच धिके को ब्याज पर रकम देने वाले मनोज हिवरकर की जानकारी मिली. संपर्क करने पर आरोपी हिवरकर उनके क्लिनिक पर आया. उसने 30 लाख रुपए प्रतिमाह 10 प्रतिशत ब्याज पर देने की तैयारी दिखाई. यह ब्याज की रकम प्रत्येक माह देने की शर्त पर 1 सितंबर 2021 को 30 लाख रुपए दिए.
इस दौरान आरोपी ने धिके से बतौर सिक्यूरिटी 3 कोरे चेक और एक 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाए थे. फरियादी ने समय-समय पर आरोपी को नगदी और बैंक चेक के माध्यम से ब्याज और मूल राशि सहित कुल 77 लाख रुपए की रकम वापस लौटाई. लेकिन 10 मई 2024 की सुबह 9 बजे आरोपी 2 साथियों के साथ धिके की क्लिनिक पर पहुंचा. उसने क्लिनिक संचालक धिके को हिसाब-किताब का कागज देकर उसमें फरियादी की तरफ मूल राशि और ब्याज सहित 2 करोड़ 40 लाख रुपए बकाया होने का दावा किया.
फरियादी ने हिवरकर को प्रतिमाह ब्याज सहित रकम दी है. यह पूरी जानकारी बताए जाने पर आरोपी रकम नहीं देने पर धिके और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा.
Powered By Sangraha 9.0