रामटेक की हार से महायुति में महाभारत; बावनकुले-बीजेपी पर क्या बोले कृपाल तुमाने?

08 Jun 2024 15:10:50
Mahabharata in Mahayuti after Ramtek defeat
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर :
नागपुर ज़िले की रामटेक लोकसभा में महायुति की करारी हार के बाद अब सियासी घमासान मचा हुआ है. इस सीट से सांसद रहे कृपाल तुमाने ने अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. तुमाने ने दिल्ली में बोलते हुए कहा की, 'गृह मंत्री अमित शाह के दवाब में बवानकुले ने जानबूझकर मेरी टिकट काटी. और कांग्रेस के उम्मीदवार को उम्मीदवारी दी. इसी के चलते महायुति को हार का सामना करना पड़ा.'
 
ये भी पढ़े : विदर्भ में नहीं चला Modi Magic! जहां उनकी सभा वहां हारी NDA
 
कृपाल तुमाने ने क्या कहा ?
 
रामटेक लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार राजू पारवे की करारी हार हुई। इसके बाद तुमाने ने दिल्ली में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर सीधा निशाना साधा। तुमाने ने कहा, 'चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सर्वे के आधार पर मुझे उम्मीदवार न बनाया जाए। इसी सर्वे को आधार बनाकर मेरी टिकट काटी गई. और कांग्रेस के आयचित उम्मीदवार को टिकट दिया. जिसमे उनकी करारी हार हुई है।'
 
तुमाने ने भाजपा के सर्वे पर उठाए सवाल
 
तुमाने ने आगे कहा, मैंने दो बार रामटेक का प्रतिनिधित्व किया। दोनों बार एक लाख से अधिक वोटों से निर्वाचित हुआ। पता नहीं बीजेपी ने कैसा सर्वे कराया, अगर वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट देते तो मुझे खुशी होती. लेकिन जिस कांग्रेस के आदमी को लाकर टिकट दिया गया, वह आये दिन मुख्यमंत्री शिंदे और भाजपा पर हमला बोलता है. बावजूद इसके भाजपा ने शिवसेना के टिकट पर राजू पारवे को उम्मीदवार बनाया. तुमाने ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के दबाव में उन्होंने (बावनकुले) ने मेरा टिकट काटा.
 
गृह मंत्री से शिकायत करेंगे
 
तुमाने यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा “वह अमित शाह से मिलेंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने टिकट क्यों काटा और बावनकुले की शिकायत करेंगे. बावनकुले ने कहा था कि जो लोग विधानसभा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब विधानसभा में महायुति प्रत्याशी हार हुई है. ऐसे में क्या बावनकुले पर भी करवाई होगी? ऐसा सवाल भी तुमाने ने पूछा है.
Powered By Sangraha 9.0