बेलोरा एयरपोर्ट पर 10 एकड़ में बनेगा पायलट प्रशिक्षण केंद्र! एमएडीसी और एयर इंडिया का संयुक्त सर्वेक्षण शुरू

    29-Jun-2024
Total Views |

Pilot training center to be built at Belora Airport
 
अमरावती :
राज्य में हवाई सेवा से अब तक वंचित रहे संभागीय मुख्यालय अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट से इस वर्ष अगस्त-सितंबर से एशिया का सबसे बड़ा पायलट प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की हलचल तेज हो गई है। एयर इंडिया के तीन सदस्यीय दल ने अमरावती के निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। पायलट प्रशिक्षण केंद्र के लिए 10 एकड़ जगह की आवश्यकता है। यहां अत्याधुनिक सुविधा संपन्न बिल्डिंग तैयार की जाएगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मापदंड़ों के अनुसार बनने वाली बिल्डिंग के लिए यह प्राथमिक दौरा माना जा रहा है।
 
मानसून सत्र के बाद एग्रीमेंट संभव
महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमएडीसी) के सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया टीम पिछले महीने भी बेलोरा एयरपोर्ट का दौरा कर चुकी हैं। अब बस एमएडीसी के साथ एयर इंडिया का फाइनल एग्रीमेंट शेष है। हालांकि एमएडीसी के मुंबई मुंबई मुख्यालय में 26- 27 जून को एयर इंडिया अफसरों के साथ बैठक होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो पाई। विधान मंडल के मानसून सत्र के बाद ही यह बैठक होने की संभावना है। एमएडीसी के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के फाइनल एग्रीमेंट की तारीख उनके दिशा निर्देश पर तय की जाएगी। टाटा कंपनी के स्वामित्व वाली एयर इंडिया बेलोरा प्रशिक्षण केंद्र पर दो साल में 180 पायलट तैयार करेगी। समूचे एशिया में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पायलट तैयार करने की पहली महत्वाकांक्षी परियोजना हैं और इसका लाभ हवाई सेवा में पिछड़े अमरावती संभाग समेत पूरे विदर्भ को मिलेगा।