ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

    24-Jun-2024
Total Views |

Truck crushed young man causing death
(Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज से पहले ही मौत हो गई। यह घटना कपिल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कामठी रोड पर हुई। मृतक का नाम मोहम्मद अकील राजू शेख (20) है। वह भीलगांव नाका नंबर 2 परिसर का निवासी है।
 
अकील मूलतः बालाघाट का रहने वाला है और वह मजदूरी के लिए नागपुर आया था। शनिवार रात के करीब 10.30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-49/एडब्ल्यू-6959 पर पेट्रोल भराने के लिए मोहम्मद अली पेट्रोल पंप जा रहा था। नागलोक बस स्टैंड के सामने ट्रक एमएच-35/एजे-1383 के चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। वह बाइक समेत गिर गया। इसी दौरान अकील ट्रक के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। अकील को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।